अलीगढ़, सितम्बर 11 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। कोतवाली नगर क्षेत्र में रहने वाली महिला के मुंहबोले भाई योगेश गोस्वामी द्वारा लखनऊ में आत्महत्या का प्रयास करने के बाद हड़कंप मच गया। कुछ ही देर में पुलिस अधिकारियों की टीम महिला के घर पहुंची और पूरी घटना की जानकारी ली। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि महिला ने सपा नेता के भाई पर छेड़छाड़ का आरोप लगाकर शिकायत की थी। लेकिन, जांच में आरोप झूठे पाए गए थे। उसी मामले में कार्रवाई न होने पर युवक ने यह कदम उठाया। कोतवाली नगर क्षेत्र के टीन वाली मस्जिद के पास सुपर कॉलोनी निवासी महिला के परिवार में उसकी मां, भाई के अलावा मुंहबोला भाई योगेश गोस्वामी है। पुलिस के अनुसार करीब 20 साल पहले जब महिला की मां दिल्ली में रहती थीं। तब योगेश की मां से उनकी मुलाकात हुई थी। योगेश की मां के देहांत के बाद से उसकी पर...