नई दिल्ली, अप्रैल 14 -- वैज्ञानिकों ने एक महिला को सुअर की किडनी लगाई थी और सफल प्रत्यारोपण का दावा भी किया गया था। हालांकि 130 दिन बीतने के बाद ही किडनी फिर से निकालनी पड़ गई। बताया गया कि महिला के शरीर ने उस किडनी को पूरी तरह स्वीकार नहीं किया। ऐसे में कुछ दिन बाद ही उसे फिर से डायलिसिस का सहारा लेना पपड़ा। 53 साल की तोवाना लूनी ने 130 दिन सुअर की किडनी के भरोसे बिताए। कई अन्य मामलों में भी मरीज को जेनेटिकली मोडिफाइड सुअर की किडनी लगाई गई है। अस्पताल के अधिकारियों ने कहा कि यह जेनोट्रांसप्लांटेशन लगभग सफल रहा है। भविष्य में जेनेटिकली मोडिफाइड किडनी लगाकर इंसान को लंबा जीवन भी दिया जा सकता है। अस्पताल के सर्जन ने कहा कि अब तक जितने भी इस तरह के मामले हैं उनमें यह सबसे ज्यादा दिन तक सुअर की किडनी के सहारे जीवित रहने वाला केस है। बता दें क...