हिन्दुस्तान संवाददाता, अक्टूबर 17 -- यूपी के कौशांबी में पइंसा गांव की एक महिला ने पिता से फिरौती वसूलने के लिए अपने ही 10 वर्षीय बेटे के अपहरण की कहानी रच डाली। उसने मायके में दरवाजे पर एक पत्र फेंका। इसमें फिरौती की मांग की। मांगी गई रकम नहीं दिए जाने पर अपहृत बच्चे की हत्या की धमकी दी। प्रकरण की जानकारी मिलने के बाद हरकत में आई पुलिस ने बालक को उसके घर से ही बरामद किया। मामले में षडयंत्रकारी महिला के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा कायम कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पइंसा निवासी मो. वसीम पिछले छह सालों से सऊदी अरब में रहता है। घर पर उसकी पत्नी शाहीन 10 वर्षीय बेटे अर्शलाल के साथ रहती है। सोमवार को अर्शलाल अपने ननिहाल इलाके के ही पहाड़पुर गया था। मंगलवार को वहां से संदिग्ध दशा में लापता हो गया। इस पर मां शाहीन ने स्थानीय थाने पर अज्ञात ...