काशीपुर, जुलाई 18 -- काशीपुर, संवाददाता। एक महिला ने एक युवक पर उसकी नाबालिग भतीजी के साथ धोखे से ले जाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है। कोतवाली क्षेत्र निवासी एक महिला ने पुलिस को तहरीर सौंपी। बताया कि बीते 5 मार्च को उसकी नाबालिग भतीजी साथ में पढ़ने वाली छात्रज्ञ के साथ स्कूल गई थी। इस दौरान दूसरी छात्रा ने उसकी भतीजी से कहा कि तेरे पापा का एक्सीडेंट हो गया है। इस दौरान वहां मौजूद एक प्रदीप नामक युवक ने उसको अपनी बाइक पर बैठा लिया और उसे रामनगर रोड पर ले गया। जहां उसने एक कमरे में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और उसे वापस छोड़ दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। एसएसआई अनिल जोशी ने बताया कि तहर...