संभल, अगस्त 30 -- थाना ऐंचौड़ा कंबोह क्षेत्र के गांव झंडेवाली मिलक निवासी एक महिला ने शुक्रवार को पुलिस को शिकायती पत्र दिया। जिसमें महिला ने कहा कि गुरुवार की शाम गांव की एक महिला मेरी बेटी से बोली कि गांव का एक लड़का तुझसे बात करना चाहता है तू उससे बात कर ले। यह भी कहा कि अगर तू उससे बात नहीं करेगी तो वह तेरे फोटो पर स्टोरी लगाकर वायरल कर देगा। जब लड़की ने इस बात का विरोध करते हुए महिला से कहा कि तू उस लड़के को मेरे सामने ला मैं पूछूंगी तो वह मेरी बेटी को गुमराह करने लगी और गाली गलौज करते हुए धक्का देकर भगा दिया। जब बेटी ने पूरी घटना की जानकारी दी। तो मैं बेटी को लेकर लड़के पास पहुंची को गाली गलौज करते हुए मारपीट पर उतारू हो गया और जान से मारने की धमकी देने लगा। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान क...