संभल, सितम्बर 16 -- थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने गांव के ही एक युवक पर अश्लील बातें करने और छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने मंगलवार को थाना पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। महिला का आरोप है कि सोमवार की शाम वह घास लेने खेत पर गई थी। इस दौरान गांव का ही एक युवक वहां पहुंचा और उसके साथ अश्लील बातें करने लगा। विरोध करने पर युवक ने उसके साथ छेड़छाड़ की। महिला के शोर मचाने पर आरोपी धमकी देता हुआ मौके से फरार हो गया। घर पहुंचकर महिला ने पूरी घटना की जानकारी अपने पति को दी। इसके बाद मंगलवार को थाने पहुंचकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...