नोएडा, मई 22 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। महिला ने युवक को प्रेम जाल में फांसकर शादी का झांसा दिया और उससे लाखों रुपये ऐंठ लिए। अब महिला विरोध करने पर पीड़ित को ब्लैकमेल कर रही है और अतिरिक्त धन की मांग कर रही है। पीड़ित नारायण मथुरा का रहने वाला है और समाजसेवी है। वह यूट्यूब और फेसबुक पर वीडियो बनाकर डालता है। पीड़ित का आरोप है कि फेसबुक पर उसकी मुलाकात सान्वी कपूर से हुई। उसने धीरे-धीरे उसे अपने झांसे में लिया और शादी करने का वादा करने लगी। उसने धीरे-धीरे उससे छह लाख 50 हजार रुपये ले लिए। पीड़ित के अनुसार उसने एक सोने की चेन भी उससे ले ली। बाद में जब उसे पता चला कि सान्वी कपूर शराब पीती है और क्लब जाती है। उसका अन्य लड़कों के साथ भी घूमना फिरना है तो उसने सान्वी से दूरी बना ली। पीड़ित का आरोप है कि सान्वी ने पहले भी दो लड़कों से शादी कर ...