शाहजहांपुर, नवम्बर 14 -- = महिला ने मारपीट कर कपड़े फाड़ने का लगाया आरोप= पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियो को किया गिरफ्तार शाहजहांपुर संवाददाता मदनापुर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने बताया कि उसका बेटा गांव की ही युवती को भगा ले गया था। उससे नाराज युवती के पक्ष के लोगों ने महिला के साथ मारपीट की।और उसके कपड़े फाड़कर उसे घुमाया।वही पुलिस ने गांव के ही कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मदनापुर थाना क्षेत्र के गांव की रहने वाली महिला ने एसपी को शिकायत पत्र देते हुए बताया है कि उनका बेटा एक गांव की ही एक युवती को भाग ले गया।जिससे उसका प्रेम प्रसंग चलता था दोनों ने दिल्ली में शादी कर ली। इसके बाद लड़की के पिता और पुलिस के कहने के बाद उसने अपने बेटे को दिल्ली से बुलाया। वुधवार को वह जब अपने गांव गई गांव में युवती पक्ष क़ी कई महिला...