भभुआ, अगस्त 24 -- पेज तीन की एक नजर खबर महिला ने मायके वालो को बुलाकर ससुराल से गहना व नगदी लेकर फरार पति ने कराया पत्नी सहित छह व तीन अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज नगर थाना पुलिस आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर कानुनी कार्रवाई कर रही भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र के बीरभानपुर गांव में एक महिला ने अपने मायके वालो को बुलाकर धर से लाखो के गहना व नगदी लेकर भाग गयी। जाते समय उसके मायके वालो ने हथियार दिखाकर जान से मार देने की घमकी दी। उक्त मामले में नगर थाना क्षेत्र के बीरभानपुर निवासी विकास तिवारी ने नगर थाना में अपनी पत्नी अंशु कुमारी व उसके मायके मोहनियां थाना के घेधिया निवासी तीन लोगो के खिलाफ नगर थाना में एफआईआर दर्ज करायी है। जिसमें कहा गया है कि वीते 15मई 2023में उनकी शादी हुई है। शादी के बाद से ही पत्नी से विवाद चलता रहता है। वीत...