मेरठ, नवम्बर 11 -- गंगानगर क्षेत्र में एक महिला ने मकान मालिक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। आरोप है मकान मालिक दो साल से महिला को बच्चों को जान से मारने की धमकी देकर दुष्कर्म करता रहा। सोमवार को पीड़िता ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। एसएसपी ऑफिस पर सोमवार को पीड़िता ने शिकायती पत्र देते हुए बताया कि वह गंगानगर क्षेत्र में आरोपी के मकान में किराए पर रह रही है। कुछ समय पहले उसका पति बाहर गया था। उसी दौरान आरोपी ने घर में घुसकर महिला के साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता ने गंगानगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। महिला दरोगा पर मारपीट का भी आरोप लगाया। एसएसपी ने सीओ सदर देहात को कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...