समस्तीपुर, दिसम्बर 7 -- उजियारपुर। थाना क्षेत्र के नाजिरपुर पंचायत के वार्ड 10 जवाहरपुर गांव की एक महिला ने अपने भैंसूर सहित अन्य लोगों के विरुद्ध मारपीट करने और आभूषण छीनने का आरोप लगाते हुए थाना में शिकायत की है। इस संबंध में पीड़ित महिला लक्ष्मण सिंह की पत्नी सुधा देवी ने थाना में आवेदन देकर कहा है कि रविवार को दस बजे दिन में जब उनके घर पर उनके पति नहीं थे। तभी उनका भैंसूर अभिरंजन कुमार सिंह, शत्रुध्न सिंह की पत्नी सुनीता देवी, फूलकुमारी देवी सभी एकमत होकर उनके साथ गाली-गलौज करके मारपीट करने लगे। इस दौरान वे लोग दोनों कान से सोने का टाप एवं गले से दो चकती व मंगलसूत्र छीन लिया। ससुर जब मारपीट करने से रोका तो उनके साथ भी वे सब मारपीट करने लगे। जख्मी हालत में उन्होंने अपना और बुजुर्ग ससुर को उजियारपुर सीएचसी में जाकर इलाज करवाया। महिला ने ...