बरेली, अगस्त 6 -- फतेहगंज पश्चिमी में ग्रामीणों के नाम लोन कराकर बैंककर्मियों ने 10.40 लाख रुपये हड़प लिए। ग्रामीणों को धोखाधड़ी का तब पता चला जब बैंक से रिकवरी टीम उनके घर वसूली करने पहुंची। मामले में एक महिला की ओर से फतेजगंज पश्चिमी थाने में बैंक मैनेजर समेत सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के गांव मनकरी में रहने वाले बबलू पाल की पत्नी गुड्डी की ओर से दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक दो साल पहले उन्हें बेटी की शादी के लिए पैसों की जरूरत थी, इस पर उन्होंने पड़ोसी रविपाल से मदद मांगी। रविपाल ने उनसे कहा कि वह डेयरी के नाम पर उनका लोन करा देगा। एक जनवरी 2024 को रविपाल उन्हें लेकर बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक ले गया। रविपाल ने उनकी मुलाकात बैंक में सफाई कर्मचारी के पद पर तैनात राजीव से कराई। इसके बाद राजी...