लखीमपुरखीरी, सितम्बर 29 -- शहर में समूह के नाम पर चल रही प्राइवेट बैंकों को लेकर अक्सर विवाद सामने आते रहते हैं। हाल ही में मोहल्ला पश्चिमी दीक्षिताना में भी किस्त का पैसा न जमा करने को लेकर विवाद हुआ था। ताजा मामला रविवार को सामने आया जब एक प्राइवेट बैंक के शाखा प्रबंधक महिला समूह की बकाएदार से किस्त वसूलने पहुंचे। मोहल्ला पश्चिमी दीक्षिताना विकास चौराहा पलिया बस अड्डे के पास की रहने वाली अंजू रस्तोगी पत्नी राजेश रस्तोगी ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शाखा प्रबंधक पर कार्रवाई की मांग की है। महिला ने पुलिस को बताया कि उसने मोहम्मदी स्थित एक समूह से रोजगार के लिए 35 हजार रुपये का ऋण लिया था, जिसकी 1920 रुपये मासिक किस्त शाखा प्रबंधक वसूलते थे। उसके पति राजेश कुमार रस्तोगी की तबीयत खराब है जिस कारण वह किस्त जमा नहीं कर सकी और दो दिन की मोहल...