लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 14 -- कस्बा के मोहल्ला सरैया निवासी महिला के पति की मौत के बाद उन पर प्राइवेट बैंक का बकाया रकम गहने और वाहन बेचकर अदाइगी करने के बाद कर्मचारियों द्वारा सरेराह पैसा चुकता करने को लेकर बेइज्जत करने का आरोप लगाया है। पुलिस को तहरीर दी है। सरैया निवासी तरन्नुम ने शिकायती पत्र देकर बताया उसका पति इस्लाम समूह में कार्यरत था जिनकी अचानक मौत हो गई जिससे परिवार सड़क पर आ गया पत्नी ने गहने और वाहन बेचकर बैंक कर्मचारियों को भुगतान किया। जिसका उन्होंने रजिस्टर पर लेख अंकित न कर कुछ दिन बाद कर्ज चुकाने की बात कहनी शुरू कर दी। पीड़िता ने जबरन घर में घुसकर बेइज्जत करने का आरोप लगाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...