बाराबंकी, जून 1 -- असंद्रा। थाना क्षेत्र के ढेमा गांव निवासी महिला ने अपने पूर्व पति व ससुर पर अपने वर्षीय बेटे के अपहरण का केस दर्ज कराया है। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। असंद्रा थाना क्षेत्र के ढेमा गांव निवासिनी हसीना ने बताया कि कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र के किट्टू की गली, मंगला बिहार, रामा देवी निवासी जहूर व बुद्ध ने धमकी दी कि अगर बच्चे को लेने उनके घर गई तो परिणाम भुगतना पड़ेगा। पीड़िता ने असंद्रा थाना में शिकायत किया था लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। पीड़िता ने दो अप्रैल को पुलिस अधीक्षक को रजिस्टर्ड डाक से शिकायती पत्र भेजा फिर भी अभियोग पंजीकृत नहीं हुआ। पुलिस की निष्क्रियता के बाद पीड़िता ने एसीसीजेएम कोर्ट का दरवाजा खटखटा खटाया जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर असंद्रा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्...