संभल, अप्रैल 22 -- रजपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम मुठैना की निवासी ववीता शर्मा ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने बताया कि 2015 से कैंसर से पीड़ित उनके पति मानक चंद्र का इलाज दिल्ली के जीबी पंत सरकारी अस्पताल में चल रहा था। इलाज के दौरान गांव के ही सत्यपाल सिंह यादव ने वादा किया कि वह उनके पति का एक बीमा करवाएंगे। जिससे मृत्यु के बाद उन्हें आठ से दस लाख रुपये मिल जाएंगे। बवीता ने बताया कि सत्यपाल सिंह यादव ने बीमा के लिए पति के दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक और अन्य जरूरी कागजातों पर हस्ताक्षर करवा लिए। साथ ही अपने साथियों अतुल बबराला और ऋषिवोस यादव को भी बुला लाया। पति की मौत के बाद बीमा राशि की प्रक्रिया शुरू हुई और 24 मार्च 2020 को कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस से 7,23,356 बवीता के खाते में...