मुरादाबाद, नवम्बर 7 -- नगर के सुरजन नगर शरीफ नगर रोड स्थित एक बिजली उपकरण विक्रेता पर एक महिला ने पहले दुष्कर्म का आरोप लगाया और फिर समझौता होते ही बयानों से पलट गई। बोली कि उसकी केवल बातचीत होती थी। पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया है। नगर के शरीफ नगर सुरजन नगर रोड स्थित एक बिजली उपकरण विक्रेता पर एक महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को कोतवाली पुलिस से शिकायत की तो हड़कंप मच गया। इसी बीच आरोपी के परिजनों ने महिला पर दबाव बनाकर समझौता कर लिया। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि महिला कोतवाली आई थी लेकिन उसने केवल बातचीत होने की बात कही, जिसमें कोई अपराध नहीं बनता है। यदि महिला दुरूकर्म का आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र देगी तो तत्काल मुकदमा दर्ज कर दिया जाएगा। उधर घटना को लेकर पूरे नगर में अफवाहों का बाजार गर्म रहा।

हिंदी हिन्...