कानपुर, जून 8 -- गोविंदनगर में पार्क में खेल रहे बच्चों के बीच विवाद होने पर एक महिला ने दूसरे बच्चे को जमकर पीटा। यही नहीं उसके चेहरे पर गहरे घाव दिए। इस दौरान महिला का बेटा बच्चे को लातों, चप्पलों से पीटता रहा। आस पास लोगों ने बीच बचाव की कोशिश की लेकिन महिला नहीं रुकी। बच्चा बिलखते हुए घर पहुंचा, और पूरी बात बताई। परिजन गोविंदनगर थाने पहुंचे और शिकायत की, हालांकि पुलिस ने मामूली धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर खानापूरी कर दी है। पूरी घटना पास खड़े बच्चों ने अपने मोबाइल पर कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। गोविंदनगर क्षेत्र डी ब्लॉक स्थित भगत सिंह पार्क के पास रीना शर्मा अपने बेटे युवराज व पति संग रहती हैं। शनिवार को युवराज पार्क में खेल रहा था। तभी पड़ोस का रहने वाला लड़का भी वहीं पहुंच गया। युवराज की गेंद दूसरे लड़के के पास गई। मांगने पर ...