नोएडा, दिसम्बर 12 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। महिला ने फेसबुक के जरिये दोस्त कर निवेश के नाम पर बुजुर्ग कारोबारी से 79 लाख रुपये ठग लिए। आरोपी के कहने पर पीड़ित ने 12 से अधिक बार में विभिन्न खातों में रकम ट्रांसफर की। साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सेक्टर-94 स्थित सुपरनोवा रेजीडेंसी निवासी 76 वर्षीय कारोबारी जयप्रकाश अग्रवाल ने पुलिस को शिकायत दी कि इसी साल 10 सितंबर को आरुषि नाम की महिला ने फेसबुक पर उनसे संपर्क किया। महिला ने बताया कि वर्तमान में वह बेंगलुरु में रहती है। उसने खुद को अनुभवी ट्रेडर बताया। महिला ने कारोबारी से कहा कि वह विदेशी प्लेटफॉर्म पर ट्रेडिंग करती है। विभिन्न आईपीओ और कंपनियों में निवेश कर वह प्रतिमाह लाखों रुपये घर बैठे ही कमा रही है। इसमें अमेरिका में रहने वाले उसके चाचा मदद करते हैं...