देवघर, जुलाई 15 -- देवघर। नगर थाना के कुमुदिनी घोष रोड मोहल्ले निवासी 25 वर्षीय नीतू देवी पति संतोष कुमार वर्णवाल ने सोमवार को फांसी लगा कर जान दे दी। इस मामले में मंगलवार को ओपी की पुलिस ने मृतका के पति संतोष कुमार वर्णवाल का बयान दर्ज कर शव पोस्टमार्टम करा कर परिजन को सौंप दिया। महिला के पति द्वारा दिए गए बयान में बताया कि 5 वर्ष पूर्व शादी बंगाल के रानेश्वर में हुई थी। इसके बाद 3 साल तक पत्नी साथ में रही। जिसमें एक पुत्र हुआ। इसके बाद वह किसी अन्य युवक के साथ फोन में बातचीत कर अपने बच्चे को लेकर फरार हो गई थी। उस युवक के साथ पत्नी एक साल तक रही। इसके बाद युवक ने उसे छोड़ दिया। जिसके बाद वह मायके बंगाल के रानेश्वर में 8 महीना तक रही। फिर फोन कर बताया कि साथ में रहेंगे। अब किसी तरह की गलती नहीं करेंगे । इसी बात दोनों के परिजनों के बीच बा...