लखनऊ, नवम्बर 21 -- हसनापुर गांव में गुरुवार देर शाम कुसुम (32) ने घर के पीछे बने टीन शेड के पाइप से रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार मृतका का पति शराब का आदी हैं। उसके एक बेटी और बेटा है। मृतका के भाई ने आरोप लगाया कि मुकेश अक्सर शराब के लिए पैसे मांगता था और न देने पर कुसुम के साथ मारपीट व प्रताड़ना करता था। भाई के मुताबिक इसी प्रताड़ना से तंग आकर कुसुम ने फांसी लगाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...