हरदोई, नवम्बर 21 -- शाहाबाद। कोतवाली क्षेत्र के अगमपुर गांव में घरेलू विवाद से परेशान ज्ञानवती ने शुक्रवार सुबह करीब चार बजे अपने घर में फांसी लगा ली। ज्ञानवती अपने पीछे छह साल की बेटी और तीन साल के बेटे को छोड़ गई है। परिवार में मातम छाया हुआ है और गांव के लोग भी घटना से स्तब्ध व दुखी हैं। पुलिस के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में मामला घरेलू कलह से जुड़ा प्रतीत हो रहा है, हालांकि सही कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और आगे की जांच के बाद ही हो सकेगी। पुलिस परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने बताया कि मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...