बरेली, जून 25 -- फरीदपुर, संवाददाता। घरेलू कलह के बाद डिप्रेशन में आई महिला ने फंदे पर लटक कर जान दे दी। मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस ने महिला का शव फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम को भेजा है। हाफिजगंज के हंसा गांव के श्यामाचरन ने अपनी बेटी शीला उर्फ भूरी का विवाह फरीदपुर के सबदलपुर गांव के पूरनलाल से की थी। आरोप है शादी के बाद से ही ससुराल वाले शीला को यातनाएं दे रहे थे। मंगलवार को शीला की ससुराल वालों से कहासुनी हुई। इसके बाद वह डिप्रेशन में आ गई। ससुराल वाले घर से काम पर गए थे। शीला घर में अकेली थी। कमरे की कुंडी अंदर से बंद करके शीला फंदे पर लटक गई। ग्रामीणों ने उसका शव फंदे पर लटकता देख मायके वालों को सूचना दी। जिसके बाद वे लोग मौके पर पहुंच गए। उन्होंने पुलिस को बुल...