अलीगढ़, जून 23 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के भुजपुरा में शनिवार रात को एक महिला ने फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली। मायके पक्ष ने दहेज न देने पर हत्या का आरोप लगाया है। हालांकि देर शाम तक कोई तहरीर नहीं मिली। पुलिस जांच में जुटी थी। गांधीपार्क क्षेत्र के डोरी नगर निवासी मोनिका की शादी दो साल पहले भुजपुरा निवासी युवक से हुई थी। कुछ दिन से पति-पत्नी में मनमुटाव चल रहा था। शनिवार को भी विवाद हुआ, जिसके बाद मोनिका ने खुद को कमरे में बंद करके फांसी लगा ली। परिजनों को पता चला कि कमरा के ताला तोड़कर मोनिका को फंदे से उतारा। उसे अस्पताल में ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। सूचना पर एएसपी व सीओ प्रथम मयंक पाठक, कोतवाली नगर थाना प्रभारी ईश्वर सिंह व फोरेंसिक टीम पहुंच गई। मोनिका की मां लक्ष्मी व पिता अनिल कुमार भी आ ग...