बागपत, जून 1 -- कस्बे की एक महिला ने अपनी पड़ोसी महिला पर धोखे से सोने की चेन हड़प लेने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने इस संबंध में कोतवाली में तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई और चेन वापस दिलवाने की मांग की है। महिला का आरोप है कि किसी बहाने से पड़ोसी महिला ने उसकी सोने की चेन अपने पास रख ली और अब लौटाने से इनकार कर रही है। काफी कहने-बुझाने के बाद भी जब चेन वापस नहीं मिली तो पीड़िता ने पुलिस से शिकायत करने का निर्णय लिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...