काशीपुर, जुलाई 20 -- बाजपुर। गांव मुडिया पिस्तौर देहात निवासी माया देवी ने रविवार को कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि वह मेहनत मजदूरी करती है जबकि उसका पति चालक है। घर पर वह अधिकांश तौर पर किराए के मकान में अकेली ही रहती है। पास एक व्यक्ति किराए पर रहता है। जो उसे आए दिन परेशान करता है। आरोपी ने उसकी बेटी और बेटे को बाहर घर से निकाल दिया। घर के अंदर तलाशी ली। सामान इधर उधर फेंक दिया। पति ने भेजे करीब 20 हजार रुपये सहित अन्य आभूषण लेकर आरोपी व्यक्ति चोरी कर ले गया। आरोपी ने उसे और उसके बच्चों को मारने की धमकी दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...