मोतिहारी, सितम्बर 19 -- हरसिद्धि, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के घीवाढार गांव के एक युवक ने दुबई में आत्महत्या कर लिया है। मृत युवक मुना आलम का पुत्र सज्जाद आलम है। मामले में मृत युवक की मां नुरैदा खातून ने थाना में आवेदन देकर एफआईआर दर्ज कराई है। उसने कहा है कि उसका पुत्र दुबई में करीब साढ़े तीन साल से काम करता है। बीच बीच में वह घर आता जाता रहता था। पिछले ईद मे वह घर आया था। कुछ दिन रहकर फिर वह दुबई चला गया। इसी दौरान एक महिला अपने प्रेमजाल में सज्जाद को फंसा लिया। उसका शोषण करने लगी। उनका पुत्र कुंआरा था। 13 अगस्त को सज्जाद दुबई से व्हाट्सप्प कॉलिंग कर अपनी व्यथा कहने लगा। उसने कहा कि अम्मी मै गलती कर दिया हूं। मुझे महिला परेशान कर दी है। उसके परेशान करने से वह आत्महत्या कर लेगा। नुरैदा ने उसे समझाया। लेकिन उसके बाद सज्जाद वही आत्महत्या...