मेरठ, सितम्बर 27 -- ब्रह्मपुरी क्षेत्र में सोमवार रात एक महिला पर उसके पूर्व प्रेमी ने चाकू से हमला किया। महिला ने पुलिस को कॉल किया, उसे जिला अस्पताल लाया गया। महिला ने तेजाब डालने और चाकू से हमले का आरोप लगाया, लेकिन डॉक्टरी जांच में तेजाब की पुष्टि नहीं हुई। खत्ता रोड निवासी महिला ने बताया वह आरिफ के साथ लिव-इन में रह रही थी। अब वह उसके साथ नहीं रहना चाहता और न ही शादी कर रहा है। महिला मां के खत्ता रोड स्थित घर पर रह रही है। पीड़िता ने कहा 25 सितंबर की शाम आरिफ अपने साथ वसीम नामक बदमाश को लेकर आया और घर में घुसकर मारपीट की। चाकू से वार कर फिरदौस को घायल कर दिया। ज्वलनशील पदार्थ भी डाल दिया। ब्रह्मपुरी थाना प्रभारी ने बताया आरोपी आरिफ और उसके साथी के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की है। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया डॉक्टरों ने ज्वलनशील पदा...