संवाददाता, जून 22 -- यूपी के जौनपुर के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार शाम एक महिला अपने प्रेमी को बुलाकर पति की पिटाई करवा दी। घायल पति थाने पर पहुंच गया। आरोप है कि पहले तो पुलिस ने डांटकर भगा दिया। लेकिन जब मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा तो पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। घायल पति का उपचार कराया गया। शादी के नौ साल बाद इस दंपती के जीवन में आए भूचाल से गांव में हर कोई हैरान है। क्षेत्र के एक गांव निवासी इंद्रजीत की शादी नौ साल पहले खुटहन क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती से हुई थी। शादी के बाद दोनों को तीन बच्चे हुए। सब कुछ सामान्य चल रहा था। इस बीच उसी गांव के रहने वाले लक्ष्मीशंकर का इंद्रजीत के घर आना-जाना बढ़ गया। इसके बाद पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होने लगा। इंद्रजीत के अनुसार वह कई बार पत्नी को समझाने की क...