लातेहार, सितम्बर 20 -- लातेहार, संवाददाता। जिले में एक 30 वर्षीय महिला ने लातेहार एक निजी स्कूल के पूर्व प्रिंसिपल पर धोखे से यौन शोषण करने, गर्भवती करने और जन्मे बच्चे को अगवा करने का गंभीर आरोप लगाते हुए महिला थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता ने आवेदन में कहा कि उसकी शादी वर्ष 2013 में गुमला जिले के एक गांव में हुई थी। पति की शराबखोरी और मारपीट से परेशान होकर वह 2018 में अपनी बेटी के साथ मायके में रहने लगी और मजदूरी कर जीवनयापन करने लगी। पीड़िता ने बताया कि अप्रैल 2021 में वह लातेहार में एक निजी स्कूल में सफाई कर्मी के रूप में काम करने लगी। पीड़िता ने आवेदन में कहा है कि 21 अगस्त 2022 को स्कूल के प्रिंसिपल मुकेश कुमार भास्कर ने सफाई के बहाने लाइब्रेरी में बुलाकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया और विरोध करने पर नौकरी से निकालने तथा...