लखीमपुरखीरी, फरवरी 17 -- लखीमपुर, संवाददाता। सदर कोतवाली क्षेत्र की एक महिला ने जेल गेट पुलिस पर घर में घुसकर तोड़ फोड़ करने का आरोप लगाया है। पुलिस मोहल्ले में एक प्लाट का विवाद सुलझाने पहुंची थी। पुलिस का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है। शहर के मोहल्ला गंगोत्रीनगर निवासी सुभा​षिनी पत्नी सर्वेश कुमार ने बताया कि एक प्लाट को लेकर उनका मालिक से कुछ विवाद चल रहा है। पुलिस से ​शिकायत की गई थी तो सोमवार को जेल गेट चौकी प्रभारी पटेल राठी अपने सिपाहियों के साथ मौके पर आए थे। पीड़िता का आरोप है कि अवैध कब्जा हटाने को लेकर पुलिस घर में जबरन घुसी और तोड़फोड़ शुरू कर दी। मोहल्ले में पुलिस आने और तोड़फोड़ की जानकारी होने पर मोहल्ले के लोग जमा हो गए। किसी ने पुलिस का एक वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच मे...