सहारनपुर, नवम्बर 23 -- बेहट। कोतवाली क्षेत्र के गांव ताजपुरा निवासी एक महिला ने छुट्टी पर घर आए पुलिसकर्मी पर गाली गलौज व मारपीट करने का आरोप लगाया है। पीड़िता का आरोप है कि पुलिसकर्मी ने उसे रास्ते में रोक कर उसके साथ गाली-गलौज की। विरोध करने पर उसने उसकी पिटाई की। पीड़िता का कहना है कि उसने आरोपी की शिकायत पुलिस से की थी, लेकिन पुलिस ने अभी तक आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। आरोपी अब उसके पति को फैसला करने का दवाब बनाने के लिए धमका रहे है। पीड़िता ने मुख्यमंत्री से शिकायत कर आरोपी के खिलाफ प्राथिमकी दर्ज कराए जाने की मांग की है। एसपी देहात सागर जैन का कहना है कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...