शामली, नवम्बर 25 -- एक महिला ने सीओ सिटी को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि उसके पुत्र के साथ मारपीट कर जान से मारने का प्रयास करने वाले हमलावरों पर शहर कोतवाली पुलिस कार्यवाही नहीं कर रही है। पीड़िता ने मामले में तत्काल न्याय की मांग की है। शहर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला काजीवाड़ा निवासी शमशीदा पत्नी तहसीन ने बताया कि 21 नवंबर को सुबह करीब 11 बजे वह अपने पुत्र उवैश के साथ घर में मौजूद थी। तभी मोहल्ले के ही अब्दुल, सावेज, शाहआलम, सुहैल पुत्रगण खुर्शीद तथा दो अज्ञात व्यक्ति घर में घुस आए। आरोप है कि हमलावर आते ही गाली-गलौज करने लगे और मना करने पर शाहआलम ने तमंचा निकालकर उवैश पर जानलेवा फायर झोंक दिया, जो मिस हो गया। इसके बाद उसने दोबारा तमंचा लोड कर फायर किया, जिसमें उवैश बाल-बाल बच गया।पीड़िता के अनुसार, इसके बाद अब्दुल और सावेज ने हाथों ...