कानपुर, नवम्बर 13 -- चकेरी। एक महिला ने अपने पीएसी में तैनात सिपाही पति समेत ससुरालीजनों पर दहेज के लिए मारपीट करने और धोखे से दवा खिलाकर गर्भपात करा देेने का आरोप लगाया है। महिला के अनुसार आरोपित पति उन्हें श्याम नगर स्थित पीएसी के क्वार्टर में छोड़कर भाग गया। पीड़ित ने पति समेत ससुरालीजनों पर चकेरी थाने में मामला दर्ज कराया है। जालौन के कैलिया गेदौंली गांव निवासी साधना के अनुसार उनका विवाह 16 नवंबर 2022 को झांसी के थाना पूछ ग्राम फतेहुपर निवासी राेहित सिंह पाल के साथ हुआ था। पीड़िता ने बताया कि उनके पति वर्तमान में चकेरी के श्याम नगर स्थित 37वीं वाहिनी पीएसी में सिपाही के पद पर तैनात हैं। आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद से आरोपित पति समेत सास कोमेशी, हरगोविन्द, देवर सत्यम और चाचा ससुर धर्मपाल दहेज की मांग को लेकर शारीरिक व मानसिक रूप से ...