कौशाम्बी, जून 23 -- चरवा थाने के उदाथू गांव निवासी भुल्लन के मुताबिक उसका बेटा राजेंद्र अहमदाबाद रहकर प्राइवेट काम करता है। घर पर वह बहू और बच्चों संग रहता है। सोमवार सुबह उसका नाती शनि ने बाल्टी का पूरा दूध जमीन पर गिरा दिया था। इसी बात को लेकर दोपहर में उसकी मां राज भारतीय ने अपनी दो बहनों को बुलाकर लात घूंसों से बेहरमी पिटाई कर दी। इसके बाद शनि का सिर दरवाजे पर पटकने लगी। भाई को बचाने आई रेशमा और करिश्मा को भी पीट दिया। आरोप है कि ससुर भुल्लन के मना करने पर गाली गलौज कर दूध में जहर मिला कर जान से मारने की धमकी दी है। पीड़ित ससुर ने थाने जाकर बहू और उसकी दोनों बहनों के खिलाफ तहरीर दी है। तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...