पीलीभीत, फरवरी 9 -- नगर के मोहल्ला साहूकारा लाइनपार की रहने वाली अंशु जायसवाल ने बताया 5 अप्रैल 2024 को उसके पति से पूरनपुर रजिस्ट्रार कार्यालय में तलाक हो गया था। उसके दो नाबालिग बच्चे है। इसमें पुत्री को पति और बेटे को उसके पास रहना तय हुआ था। आरोप है कि पति बहला फुसलाकर बेटे को अपने साथ ले गया। जब महिला ने इसका विरोध किया तो उसके साथ गालीगलौज व मारपीट की। 6 फरवरी समय लगभग 12 बजे पूरनपुर तिरंगा चौराहे के पास पार्लर में पति, सास व ससुर ने लाठी डंडे से पिटाई कर उसका मोबाइल तोड़ दिया। मामले की तहरीर पुलिस को दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...