भागलपुर, फरवरी 7 -- गोपालपुर थाना क्षेत्र के पचगछिया निवासी अंगूरी खातून पति सज्जाद अली ने अपने पति, सास तेतरी खातून और ननद इसरत खातून पर प्रताड़ित कर हत्या करने का प्रयास करने का आरोप लगाया है। मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता अंगूरी खातून का मायके कटिहार जिले के मनिहारी थानान्तर्गत सीज टोला में है। शादी नौ वर्ष पूर्व हुई थी, पीड़िता को दो पुत्री भी हैं। परिजनों द्वारा हत्या की नीयत से गले में फंदा लगाने पर पीड़िता के द्वारा शोरगुल करने पर आसपास के लोग जुट गए। सामाचार संप्रेषण होने तक महिला थाने में प्राथमिकी कराने के लिए बैठी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...