शाहजहांपुर, मई 24 -- जैतीपुर। महिला ने पति सहित ससुरालियों पर मारपीट कर बच्चों सहित घर से निकाल देने का आरोप लगाया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। गांव कटहा की पिंकी ने बताया कि उसकी शादी 8 वर्ष पहले बदायूं के थाना दातागंज के गांव बराही निवासी महेंद्र के बेटे अनिल के साथ हुई थी। आरोप है कि पति अनिल आए दिन उसके साथ मारपीट करता था लेकिन वह उसको अब तक सहन करती चली आई। बीती 21मई को पति अनिल, ससुर महेंद्र, सास राधा, ननद रोशनी नें गाली गलौज कर उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद रात 8 बजे बच्चों सहित उसको गांव के बाहर पुलिया पर छोड़ कर चले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...