उन्नाव, जून 2 -- सफीपुर। दहेज के लिए ससुरालीजनों की प्रताड़ना से तीन बच्चों के साथ अलग रहकर गुजर बसर कर रही विवाहिता ने इलाज के लिए रुपये मांगने पर पति ने उसकी लाठी से पिटाई कर दी। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पति, सास व ससुर सहित छह लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच शुरू की। सदर कोतवाली के दोस्तीनगर गांव के रहने वाले बिंदा प्रसाद की बेटी पूनम ने पुलिस में तहरीर देकर आरोप लगाया कि 2017 में उसका विवाह कोतवाली क्षेत्र के करौंदी गांव निवासी खुमानी के बेटे राम किशोर के साथ हुआ था। परिजनों ने हैसियत के अनुसार दहेज भी दिया था। मगर तीन लाख रुपये के अतिरिक्त दहेज के लिए पति राम किशोर, ससुर खुमानी, सास शालिनी, ननद सीमा, नीलम व ससुर की बहन बिशुना प्रताडित कर उसके साथ मारपीट की। यही नही उसे घर से निकाल अलग कमरे में रहने को मजबूर कर दिया। वह पिछले दो स...