पाकुड़, अगस्त 3 -- हिरणपुर, एक संवाददाता। दुलमीडांगा की महिला मीनू देवी ने अपने पति व सास के खिलाफ पीसीआर के तहत केस दर्ज कराया है। दर्ज केस में पीड़िता ने आरोप लगाया है कि शादी के बाद दो लड़की पैदा होने के कारण उसके पति बरहेट निवासी लोगेन साहा ने बरहेट की एक विधवा महिला के साथ अवैध संबंध बनाकर उसके मांग में सिंदूर भरकर उसके साथ रहने लगे। इसकी आपत्ति करने पर पति द्वारा मारपीट की जाती है। पति के साथ साथ पीड़ित महिला की सास भी बेटी पैदा करने पर ताने देने लगी। और मारपीट करने लगी। पति व सास ने उसके एक बच्चे को गर्भ में ही नष्ट कर दिया। उसके बाद उसे अकेले ही घर से निकाल दिया। वो अब अपने पिता के पास रह रही है। जहां उसके पिता को भी धमकाया जा रहा है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...