बगहा, अगस्त 2 -- रामनगर। मटियरिया थाना क्षेत्र के गांव की महिला ने रेप का मामला दर्ज कराया हैं। जिसमें उसने अपने पति समेत उनके साथ आये मेघवल मठिया गांव निवासी छोटे सिद्दीकी, हरि शर्मा, वसंत चौधरी व धनंजय यादव को आरोपित किया है। पुलिस को दिए आवेदन में उसने बताया है कि मेरा निकाह मई 2024 में हुआ था। शादी के बाद रामनगर में एक किराया का डेरा लेकर हमको रखा था। बीते 25 जुलाई की रात्रि में मेरे पति इन लोगों के साथ आए। जिसके बाद मेरा मुंह बांधकर मेरे पति समेत उनके साथ आये चार लोगों ने बारी-बारी से मेरे साथ रेप किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...