शामली, अगस्त 4 -- पिता पर अपने एक साल के बेटे को बेचने का आरोप लगा है यह आरोप किसी और ने नही पत्नी ने अपने पति पर लगाया है। थानाभवन पुलिस पर पीडित महिला की तहरीर नही लेने का आरोप लगा है। आरोप पर पुलिस का कहना है कि बच्चे को रिस्तेदार को गोद दिया गया। जलालाबाद मे महिला द्वारा अपने पति पर शराब पीकर मार पिटाई करने व एक साल के बेटे को बेचने का आरोप लगाया है। पति की मारपीट और 1 वर्षीय बेटे को जबरन ले जाकर बेचने की शिकायत लेकर थानाभवन थाने अपने परिजनों के साथ पहुंची महिला को वहां भी न्याय नहीं मिला। पीड़ित महिला नाजमा पत्नी गुलजार, निवासी ग्राम कुतुबगढ़, थाना बड़ौत, जिला बागपत, ने आरोप लगाया कि थाना थानाभवन पुलिस ने उसकी लिखित तहरीर लेने से साफ इनकार कर दिया। और सिर्फ मारपीट की तहरीर देने के लिए कहा गया।महिला का कहना है कि उसकी शादी करीब 6 वर्ष पू...