शामली, मई 21 -- कस्बा निवासी एक महिला ने अपने पति पर दो वर्षीय पुत्र को जबरन छीनकर ले जाने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने आरोपी पति के खिलाफ थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। कस्बा निवासी अंजली ने थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि उसकी शादी हरियाणा राज्य के जनपद रोहतक में हुई थी। आरोप है कि पीड़ित महिला का पति आए दिन उसके साथ मारपीट करता रहता है। आए दिन होने वाली मारपीट से तंग आकर पीड़िता अपने बच्चे सहित कस्बा स्थित अपने मायके में आकर रहने लगी थी। आरोप है कि मंगलवार को पीड़िता का पति आया और मारपीट करते हुए जबरन दो वर्षीय बच्चे को अपने साथ ले गया। पीड़िता ने आरोपी पति के खिलाफ तहरीर देते हुए अपने बच्चे को दिलाने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...