रुद्रपुर, दिसम्बर 2 -- खटीमा। खटीमा कोतवाली में महिला ने पति पर दहेज मांगने और मारपीट करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। ग्राम भिल्लैया निवासी परवीन ने सत्रहमील पुलिस को दी तहरीर में बताया कि कुछ समय पहले उसका विवाह बिंदुखता डोली रेंज थाना लालकुआं जिला नैनीताल निवासी एक युवक से हुआ था। आरोप लगाया कि शादी के कुछ दिनों बाद ही दहेज की मांग को लेकर पीड़िता के साथ मारपीट शुरू कर दी गई। चौकी प्रभारी ललित सिंह बिष्ट ने बताया कि मामले में तहरीर मिली है। जांच जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...