बिहारशरीफ, मई 8 -- सिलाव, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने पति पर डंडे से पीटने का आरोप लगाया है। उसने पुलिस से शिकायत कर पति से अलग रहने की इच्छा जतायी है। दो बच्चों की मां ने बताया कि 7 साल पहले शादी हुई। दो बच्चे भी है। पति कमरे में बंद कर उसके प्राइवेट पार्ट पर डंडे से मार करता है। दो दिनों से कमरे में बंद कर रखा है। किसी तरह भागकर पुलिस की पास पहुंची है। वहीं, पति का कहना है कि उसकी पत्नी का एक लड़के के साथ अवैध संबंध है। दोनों को रंगे हाथ पकड़ा गया। इसके बाद पत्नी से थोड़ी बहुत मारपीट की तो भागकर थाना पहुंच गयी। सिलाव थाना में दोनों परिवारों को बुलाकर समझाने की काफी कोशिश की। लेकर कोई तैयार नहीं हुआ। दोनों ने लिखकर दिया है कि वह एक दूसरे के साथ नहीं रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...