संभल, जुलाई 15 -- थाना क्षेत्र के गांव कीरतपुर निवासी एक महिला ने अपने पति पर मारपीट करने और किसी अन्य महिला से अवैध संबंध रखने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता ने थाना पुलिस को शिकायती पत्र सौंपते हुए न्याय की मांग की है। पीड़िता नीतू ने पुलिस को दिए गए प्रार्थनापत्र में बताया कि उसकी शादी को दस वर्ष बीत चुके हैं, लेकिन अब उसका वैवाहिक जीवन तनावपूर्ण होता जा रहा है। रविवार की रात को पति ने उसके साथ शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना की। उसने यह भी आरोप लगाया कि पति का किसी अन्य महिला से संबंध है, जिसके चलते आए दिन झगड़े और मारपीट होती रहती हैं। घटना के बाद पीड़िता ने अपने मायके में भाई को सूचना देकर बुलवाया, और बाद में धनारी थाने पहुंचकर शिकायती पत्र सौंपा। महिला ने पुलिस से उचित कार्रवाई की मांग की है ताकि उसे न्याय मिल सके। धनारी थाना पुलिस का...