सासाराम, जून 9 -- डेहरी, एक संवाददाता। महिला से जमीन विक्री करने के नाम पर पैसा लेकर जमीन नहीं लिखने कि धोखाधड़ी की प्राथमिकी नगर थाने मे दर्ज कराई गई है। यह प्राथमिकी न्यायालय के निर्देश पर दर्ज हुआ है। जिसमें ओम प्रकाश सिंह कि पत्नी रिमा कुमारी ने कहा है कि सखरा गांव निवासी श्यामला देवी, ललन ओझा, जितेंद्र ओझा, उपेंद्र ओझा एवं दरिहट थाना क्षेत्र के भरकुड़िया निवासी सारिका सिंह और विकास कुमार सिंह ने उनके साथ धोखाधड़ी कि है। कहा है कि सखरा निवासी ललन ओझा एवं उनकी पत्नी श्यामला देवी एक वर्ष पूर्व उनके घर आई और बोली कि पैसे का बहुत जरूरत है मेरा भरकुड़िया वाला जमीन को आप खरीद लिजिए। मेरे द्वारा बताया गया कि मेरे पास करीब 12 लाख रुपया है। शेष दो लाख अस्सी हज़ार रूपया बाद में दे सकते हैं। जिस पर ललन ओझा व उनकी पत्नी ने बारह लाख रुपया लेते हुए...