गिरडीह, अप्रैल 25 -- खोरीमहुआ, प्रतिनिधि। घोड़थम्बा ओपी क्षेत्र के टोकोटांड़ की एक महिला ने अपने पति, भैंसूर, गोतनी द्वारा मारपीट कर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। जिसमें पीड़िता गिरजा देवी पति महादेव पण्डित ने कहा है कि मेरी शादी छह वर्ष पूर्व हुई थी। शादी के बाद कुछ वर्षों तक ठीक-ठाक रहा। जिसके बाद पति महादेव पण्डित, भैंसूर सुरेंद्र पण्डित, गोतनी रेखा देवी मिलकर प्रताड़ित करने लगे। इस बीच कई बार पंचायती भी हुई पर मेरे पति में कोई बदलाव नहीं हुआ। महिला ने बताया कि 15 अप्रैल को हम अपनी फुआ की बेटी की शादी में अपने पति के साथ गए थे। जहां मेरा भाई भी आया था। वहां दोनों में कुछ कहा-सुनी हुई। इसके बाद मेरे पति ने मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी। इस बीच बीच-बचाव करने आये मेरे भाई गोपी पण्डित को मारपीट कर जबड़ा तोड़ दिया और मेरे सा...