बरेली, जुलाई 19 -- आंवला। एक महिला के पति ने दूसरी शादी की थी इससे नाराज महिला ने दूसरी पत्नी की पिटाई कर दी। मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है। नगर के मोहल्ला बजरिया के मनोज ने दर्ज कराई रिपोर्ट बताया कि उसने लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व अपनी बहन की शादी गांव बझेड़ा के युवक के साथ हिंदू रीति रिवाज से की थी। शादी के बाद पता चला कि अरविंद पहले से ही विवाहित है और उसकी 14 वर्ष की बेटी हैं। उसकी पहली पत्नी ने प्रार्थी की बहन के साथ मारपीट की। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...