पीलीभीत, सितम्बर 1 -- घुंघचाई। शराब के नशे में पति ने पत्नी के साथ की मारपीट की। पत्नी ने इसको लेकर पति के खिलाफ थाने में तहरीर दी गई है। पुलिस ने पति एवं उसके एक अन्य रिश्तेदार को हिरासत में लिया। पुलिस ने एक को हिरासत में लेने के बाद दूसरे युवक को छोड़ दिया। इसको लेकर लोगों ने थाने के गेटपर प्रदर्शन कर हंगामा काटा। मामले की मौखिक शिकायत एसपी से की है। शनिवार देर शाम कस्बे की रहने वाली एक महिला ने 112 पुलिस को फोन से सूचना दी कि उसका पति उसके साथ मारपीट कर रहा है। 112 पुलिस मौके पर पहुंची, जिसमें महिला के पति और एक अन्य रिश्तेदार को हिरासत में लेकर थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया। अगले दिन रविवार को ग्राम प्रधान एवं उनके साथ कुछ ग्रामीण युवक को छुड़ाने के लिए थाने पहुंचे। पुलिस ने रिश्तेदार युवक को तो छोड़ दिया लेकिन महिला के पति के साथ का...